कितना आसान है ना ?
लाइफ में सफल होना ?
यहाँ सबको पता है सिवाए तुम्हारे
सबको बस तुम्हारी लाइफ आसन लगती है
तुम जो वो कभी नही बन पावोगे
हर कोई तुझमें खुद का अक्स देखता है
जीवन तुम्हारा पर सलीका किसी और का
मेहनत तुम करो
सपनें तुम्हे छोड़ कर सबके पुरे होने चाहिए
खुद को इस कदर खो कि
खुद में जरा सा भी ना बचो
और लोग तुमसे जरा सा भी ना बचें
खुद को खो कर
खुदा को पा लो
तुम खुद में जरा सा भी न बचो
और जर्रा - जर्रा में समा लो
लोग तुमसे मिलें और निखर जाएँ
तुम्हें खोने के ख्याल से ही सिहर जाएँ
बिछड़ो तुम और लोग बिखर जाएँ
No comments:
Post a Comment